About Me – परिचय

मेरा नाम आले हसन खां है मैंने 1972 में लखनऊ युनिवर्सिटी से लॅा ग्रेजुएशन किया है और अपना विधि व्यवसाय ज़िला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश में स्थित फतेहगढ़ ज़िला न्यायालयों मे फौजदारी वादों से शिरू किया।

सन 1975 से मैं तहसील कायमगंज में राजस्व वादों की पैरवी में व्यस्त रहा हूँ, जहाँ मैं सन 1980 में तहसील कायमगंज का (Revnue Panel Lawyer / Sub District Counsel (revnue) राजस्व नामिका अधिवक्ता / उप जिला शासकीय (राजस्व) पद पर नियुक्ति किया गया। जिससे मुझे गाँव सभा और उत्तर प्रदेश सरकार के हितों की रक्षा करने का राजस्व वादों अर्थात भूमि संबंधी वादों में अवसर मिला।

उपरोक्त अनुभवों से मुझे अविस्मरणीय विधिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जो मेरी इंडिपेंडेंट विधि व्यवसाय एवं मेरे और अधिक विधिक ज्ञान अर्जित करने में आज तक काम आ रहा है।

इस विधि के ज्ञान को मैं अन्य ज़रूरत मंदों के फ़ायदे के लिये उपयोग करना चाहता हूँ ताकि मेरे विधिक ज्ञान विशेष रूप से भूमि से संबंधित जानकारी का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। और इसी लाभ को पहुंचाने के मक़सद से इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है् ताकि कि आप अपनी भूमि व दहेज़ निर्वाचन आदि से संबंधित समस्याओं में मुझसे विधिक परामर्श कर सकें, यदि मेरे विधिक परामर्श से किसी की समस्या का समाधान हो सके तो मुझे आत्म संतोष मिलेगा और मैं समझूंगा कि मैंने अपने विधिक कर्तव्यों को अपने जीवन में पूरा करने का सफ़लतम प्रयास किया है।

जबकि मैं अपनी व्यवसायिक और निजी मसरूफियात की बिना पर इतने महत्वपूर्ण कार्य में अभी तक अधिक योगदान नहीं कर पाया हूँ संभवतः यह वेब साईट जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये इसके विकल्प के रूप में फिलहाल लाभदायिक सिद्ध होगी।

अपने विधि व्यवसाय के साथ-साथ मैं हिंदी लेख भी लिखता हूं और मेरे बहुत से महत्वपूर्ण लेख अख़बारों और पत्रिकाऔं में प्रकाशित भी हो चुके हैं। मैं आशा करता हूँ कि आप मेरे लेख पढ़ेंगे, और अगर मेरा कोई लेख आपको पसन्द आये तो उस पर टिप्पणी (comments) अवश्य लिखें।

धन्यवाद !

आले हसन खां एडवोकेट (रहबर)

नाम          : आले हसन खां

व्यवसाय   : एडवोकेट

पता          : ग्राम पितौरा, पोस्ट कायमगंज,

                : ज़िला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश,

                : इंडिया, पिन २०७५०२.

ईमेल        : alehasankhan@yahoo.com

मोबाइल    : +91-9451788870

जन्म        : एक जुलाई १९५२, स्थान कायमगंज,

                : ज़िला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश, इंडिया

शिक्षा        : बी.ए., एल.एल.बी.

लेखन       : साहित्य की अनेक विधाओं में हिन्दी और उर्दू भाषाओँ में सृजन

प्रकाशित हिन्दी रचनाये:

विभिन्न समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओं में कविताएं, ग़ज़लें, नज्में प्रकाशित|

हिन्दी कहानियां:

“शाही मेहमान“ (पुनर्नवा दैनिक जागरण)

“तुम मिल गए“  (मासिक पत्रिका “विवधा“ उत्तरा खण्ड)

“नारी शोषण में हिदू-मुस्लिम मर्दों का समझौता“ (साप्ताहिक सैरबीन दिल्ली)

उर्दू कहानियां:

“तलाक़, तलाक़, तलाक़”

”सतीश जैकब”

“पीकर तो देखो” (मासिक पत्रिका तीरे नीमकश,मुरादाबाद)

“मजबूर हव्वा”

“तौला बाबा” (अखबार नौ साप्ताहिक दिल्ली)

“दूसरा खुवाब” (सरस सलिल पाक्षिक पत्रिका दिल्ली प्रेस प्रकाशन)

“सच्चा मित्र” (बाल कहानी) (नंदन मासिक पत्रिका हिन्दुस्तान टाइम्स नई दिल्ली)

इंटरनेट पर प्रकाशित : 

“शाही मेहमान” (कहानी)

“शहीदो लौट आओ अब, तुम्हारी फिर ज़रूरत है” (कविता)

प्रसारण :

हिन्दी कविता “मन में आन बसों श्रीराम “ बी.बी. सी. लन्दन |

प्रमाण पत्र :

दूरदर्शन धारावाहिक “शेष प्रश्न “ की साहित्यिक प्रतियोगिता का प्रशंसा पत्र / उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की फीचर फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग की कार्यशाला में प्रतिभागी प्रमाणपत्र |

संप्रति :

लीगल प्रक्टिस एवं स्वतंत्र लेखन |

My acheivments in sports during my college days:

I have been a body-builder, weight-lifter and power-lifter during my college days. Here are a few of my pictures from those days.

MrStrongMan1

MrStrongMan2